Publication - The Economic Times Hindi
Edition - Online
सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों को रक्षाबंधन के मौके पर 80% तक की छूट का लाभ दिया जा रहा है. यह लाभ पेटीएम एप्लीकेशन पर उपलब्ध ओएनडीसी लिंक के जरिए खरीदारी औ भुगतान पर ग्राहकों को मिलेगा. अलग-अलग कैटेगरी में खरीदारी पर भी छूट और कैशबैक का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं. Reliance AGM 2023: जियो फाइनेंशियल की लिस्टिंग, क़तर से निवेश, जियो का 5G डोंगल, किस बात पर रहेगा ज़ोर! पेटीएम से ओएनडीसी नेटवर्क पर रक्षा बंधन सेल की घोषणा की है. इसके साथ ही यूजर्स पेटीएम ऐप के माध्यम से फर्न्स एन पेटल्स, गिवा, बोट और द मैन कंपनी समेत 300 से ज्यादा प्रोडक्ट पर रोमांचक रियायतों के साथ उपहार खरीद सकते हैं. ये रियायतें 99 रुपये से आरम्भ होती हैं. ओएनडीसी नेटवर्क पर एक खरीदार प्लेटफॉर्म के रूप में सबसे पहले पेटीएम पर लाइव हुआ था.
Please click on the link below: