Publication - News18
Edition - Online
नई दिल्ली. दिल्ली में ओला, रैपिडो और उबर ऑटो सर्विस एग्रिगेटर्स को अब तगड़ी टक्कर मिलने वाली है. बेंगलुरु बेस्ड एक और ऑटो सर्विस ने दिल्ली में अपनी ऑटो सर्विस की शुरुआत कर दी है. जी हां, नम्मा यात्री (Namma Yatri) ऑटो सर्विस अब दिल्ली आ चुकी और कंपनी ने 16 जनवरी से अपनी सेवाएं भी शुरू कर दी हैं.
कंपनी का कहना है कि ये कम्यूनिटी पर आधारित राइड बुकिंग ऐप है और ONDC नेटवर्क का हिस्सा है. इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि ये जीरो कमीशन मॉडल पर काम करती है. यानी ड्राइवर को प्लेटफॉर्म फीस के अलावा दूसरी कोई और फीस ऐप को नहीं देनी होती. इसमें ग्राहक की ओर से बुक कराए गए ऑटो का किराया का सीधा ड्राइवर की जेब में जाता है.
Please click on the link below: